imkavy biography in hindi > दोस्तों अगर आप यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं और आपको शार्ट वीडियो देखना पसंद है तो आपने एक फिटनेस गर्ल की वीडियो जरूर देखी होगी वह काफी ज्यादा फीट और देखने में खूबसूरत लगती है और जीम से संबंधित वीडियो अपलोड करती रहती है आपने उनका यूट्यूब चैनल imkavy भी देखा होगा अगर आप भी सोचते हैं कि वह लड़की कौन है तो आज हम हमारे आर्टिकल में आपको उस लड़की के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं कि वह लड़की कहां की है imkavy का पूरा नाम क्या है imkavy क्या काम करती है वगैरह वगैरह
imkavy kon hai > imkavy biography in hindi
imkavy का पूरा नाम कविता मखाजी है और वह उत्तर प्रदेश की ग्रेटर नोएडा की रहने वाली है उनका जन्म 23 अप्रैल 1993 को हुआ है और अभी उनकी उम्र 28 वर्ष है और वह एक यूट्यूबर है इसके अलावा वाह जिम ट्रेनर फैशन मॉडल भी है
imkavy के नाम से मशहूर कविता पहले टिक टॉक पर वीडियो बनाती थी और टिक टॉक पर काफी ज्यादा पॉपुलर भी थी उनके टिक टॉक पर 7 मिलीयन फॉलोअर्स थे लेकिन गवर्नमेंट के द्वारा टिक टॉक को बैन कर दिया गया तो इसके बाद उन्होंने कुछ समय इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड किए हैं बाद में वाह यूट्यूब के लिए वीडियो बनाने लगी
imkavy real name
imkavy के नाम से मशहूर यूट्यूबर गर्ल का नाम कविता makhaji है और वाह उत्तर प्रदेश के नोएडा की रहने वाली है और पेशे से जिम ट्रेनर और फैशन मॉडल है और इसके अलावा वाह जिम की वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करती रहती है उनका रियल नाम कविता है
imkavy instagram followers
कविता का जब टिकटोक बैन हो गया तो इसके बाद वह काफी ज्यादा डिप्रेशन में चली गई थी क्योंकि वाह टिक टॉक पर रेगुलर वीडियो डालती रहती थी और टिक टॉक पर उन्हें 7 मिलियन लोग फॉलो करते थे लेकिन बाद में उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो डालना चालू कर दिया लेकिन इंस्टाग्राम पर तक उन्हें कोई नहीं जानता था
लेकिन यूट्यूब पर पॉपुलर होने के बाद इंस्टाग्राम पर भी उनके काफी तेजी से फॉलोवर्स बाद रहे हैं और इंस्टाग्राम पर अभी उनके 530016 फॉलोवर्स है और इंस्टाग्राम पर 227 लोगों को फॉलो करती हैं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर 1600 पोस्ट शेयर की है वाह इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है अगर आप उनके बारे में जानना चाहते हैं तो उन्हें फॉलो कर सकते हैं
imkavy instagram age
imkavy के नाम से मशहूर कविता का जन्म 22 सितंबर 1993 को उत्तर प्रदेश के नोएडा में हुआ है और अभी उनकी उम्र मात्र 28 वर्ष है
imkavy height
कविता की हाइट 5 फुट 3 इंच है और उनका वजन लगभग 53 किलोग्राम के आसपास है
.Kavita Makhija कैसे बनी Social Media Star :-
कविता टिक टॉक पर काफी ज्यादा वीडियो अपलोड करती थी और वाह जिम से संबंधित वीडियो टिक टॉक पर अपलोड करती थी और उनकी टिक टॉक पर 7 मिलियन फॉलोअर्स भी थे इसके अलावा इंस्टाग्राम पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती थी और उनके इंस्टाग्राम पर भी 530000 फॉलोवर्स है और जिम से संबंधित वीडियो अपलोड करती है
.imkavy कैसे बनी youtube star :-
imkavy के नाम से मशहूर कविता ने अपना यूट्यूब चैनल 2015 में स्टार्ट किया था और उन्होंने अपने चैनल पर पहली वीडियो 2018 में अपलोड की थी और यह वीडियो जिम से संबंधित थी इसके बाद कविता ने लगातार अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करना जारी रखा और जिम से जुड़े वीडियो ही अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करती थी
और धीरे-धीरे उनका चैनल ग्रो कर ही रहा था तभी टिकटोक बैन हो गई और यूट्यूब ने यूट्यूब शार्ट लॉन्च कर दिया जिसके बाद इनकी किस्मत बदल गई और उनके फिटनेस वाले वीडियो वायरल होने लगे और देखते ही देखते इनके फॉलोअर्स काफी तेजी से बढ़ने लगे
Imkavy Youtube income :-
अगर आप imkavy यानी कविता मकाजी की यूट्यूब की इनकम देखना चाहते हैं तो आप सोशल ब्लेड पर देख सकते हैं अगर आप इनकी इनकम सोशल बेड पर देखते हैं तो वहां पर 180k यूएस डॉलर इनकम सौ होती है जो कि बहुत ज्यादा है इतनी इनकम यूट्यूब पर नहीं होती हालांकि इस पर आप टोटल इनकम चेक कर सकते हैं जो युटुब को होती है उसके बाद यूट्यूब अपनी इनकम काटने के बाद पब्लिशर को बाट देता है इसीलिए इस इनकम को सौ पर्सेंट कहना सही नहीं होगा
imkavy ) Boyfriend :-
कविता के बॉयफ्रेंड की बात की जाए तो अभी तक उनके बॉयफ्रेंड के बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है और यह बात उन्होंने किसी को नहीं बताई कि उनका बॉयफ्रेंड है भी या नहीं है यह बात केवल कविता मकाजी को पता है
imkavy success story
अगर कविता मखाजी की सक्सेस की बात की जाए तो उन्हें इतनी ज्यादा सक्सेज इसलिए मिल गई क्योंकि वह काफी ज्यादा मेहनत करती है और दूसरा उनकी सफलता का कारण यह है कि वाह टिकटोक पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती थी इसीलिए उन्हें टिकटोक से ही पब्लिक पहचानने लगी थी और जब वाह युटुब पर आई तो उनके फैन फॉलोइंग पहले से बनी हुई थी
और यू-ट्यूब पर भी उन्हें शुरू से ही काफी अच्छा रिस्पांस मिलने लगा था इसके अलावा भी उनका यूट्यूब चैनल जिम से संबंधित है और आज की युवा पीढ़ी में जिम के लिए इतना ज्यादा क्रेज है कि वह जिम वालों की वीडियो देखना काफी पसंद करते हैं और इन्हीं सभी कारणों के कारण इनका यूट्यूब चैनल आज काफी अच्छे से ग्रो कर रहा है
imkavy भी बहुत सारे लोगों के लिए एक मोटिवेशनल है क्योंकि अभी के समय में लड़कियां इतना ज्यादा पॉपुलर नहीं हो पा रही है किसी अपने पैशन को लेकर लेकिन imkavy ने उन सब को गलत साबित करते हुए अपने पैशन को अपना करियर बना लिया है अगर आपके पास भी कोई पैशन है तो आप उसे ही अपना करियर चुने आप सौ पर्सेंट सक्सेज होंगे अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके सक्सेस होने के चांस ओरो की तुलना में ज्यादा होते हैं
final word imkavy biography in hindi
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको imkavy biography in hindi के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद thanks