Server kya hai और कैसे काम करता है?
Server kya hai दोस्तों क्या आप जानते हैं कि Server kya hai भले ही आप इसके बारे में नहीं जानते हो कि Server kya hai लेकिन दोस्तों अपने सर्वर के बारे में कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा अगर आपको याद नहीं है कि सर्वर के बारे में आपने कहां सुना है तो चलिए हम आपको याद दिला देते हैं जब भी आपको आपके रिजल्ट देखने के लिए किसी भी ऑनलाइन कैफ़े वगैरह पर जाते हैं और वह वेबसाइट खोलने के बाद बार कोशिश करते हैं लेकिन वेबसाइट नहीं खुलती है
वहां पर लिखा आता है सर्वर बिजी और आपके रिजल्ट खोलने में दिक्कत आती है तब तो आपने सौ पर्सेंट सुना होगा कि सर्वर क्या होता है दोस्तों उस दिन क्या होता है जब भी आप रिजल्ट देखने के लिए जाते हैं तो वहां पर बहुत सारे लोग एक साथ उस वेबसाइट को खोलने की कोशिश करते हैं जिसके कारण उसके सर्वर उसे हैंडल नहीं कर पाता slow पड़ जाता है या फिर उसमें error आने लगते हैं तो चलिए चलते हैं सर्वर का हम आपको एक ऐसा उदाहरण देकर समझाएं कि जिस उदाहरण के द्वारा आप काफी आसानी से सर्वर को समझ जाएंगे
दोस्तों आपने बैंक में जरूर सुना होगा कि आज सर्वर डाउन चल रहा है जिसकी वजह से बैंक में प्रॉब्लम हो रही है यह सब होता है ओवरलोड की वजह से जब किसी सर्वर पर बहुत ज्यादा ट्राफिक एक साथ पहुंच जाता है और उसकी क्षमता से अधिक यूज़र उस साइट को विजिट करने लगते हैं जिसके कारण सर्वर धीरे धीरे चलने लगता है तो दोस्तों चलिए जानते हैं कि Server kya hai
दोस्तों सर्वर एक प्रकार का कंप्यूटर डिवाइस होता है जो कंप्यूटर के डाटा और इंफॉर्मेशन को दूसरे क्लाइंट के पास भेजता है इसका मुख्य कामय होता है जब भी आप कोई वेबसाइट बनाते हैं उसमें सबकुछ स्टोर करते हैं वह दूसरे व्यक्ति उसको एक्सेस करता है तो वह सर्वर के द्वारा ही एक्सेस करता है
दोस्तों उदाहरण लेकर समझते हैं आप हर दिन फेसबुक और युटुब तो जरूर इस्तेमाल करते होंगे इसमें कोई बड़ी बात नहीं है और उस पर आप वीडियो फोटो देखते होंगे और बहुत सारे लोग उसमें अपलोड भी करते रहते हैं और इतनी बड़ी बड़ी वीडियो आखिर जाती कहां है इतना बड़ा डाटास्टोर कहां होता है
जब भी हम किसी वीडियो को देखना चाहते हैं उस पर प्ले बटन दबाने की देर है कि वह चलने लगती है यह सब सर्वर में स्टोर होता है और उस लोकेशन के जरिए हमारे ऐप में दिखता रहता है और यह सर्वर काफी स्ट्रांग होते हैं और यह डाटा का ट्रांसफर काफी तेजी से करते हैं जिससे कि हम ऑनलाइन वीडियोस को काफी आसानी से देख सकते हैं
दोस्तों सर्वर की बात की जाए तो यह एक तरह के स्टोर होते हैं और कई सारी वेवहोस्टिंग कंपनी आपको सर्वर देती हैं इन सबकी कैपेसिटी अलग-अलग होती है जिन वेबसाइट में बहुत ज्यादा इतना आता है उनके पास खुद का एक डेडिकेट सर्वर होता है आप अपने कंप्यूटर को भी सर्वर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इसकी एक प्रॉब्लम है आपने देखा होगा यूट्यूब फेसबुक कभी भी बंद नहीं होते इसमें कभी भी वीडियो फोटो देख सकते हैं अगर आप आप अपने कंप्यूटर में सर्वर बना लेते हैं तो इसको 24 घंटे चालू रखना होगा और जो कि इंपॉसिबल है इसीलिए कई सारी वेब होस्टिंग कंपनियां हैं जो काफी अच्छे से सर्वर को मेंटेन करके रखती हैं
Server कैसे काम करता है?
दोस्तों सर्वर कैसे काम करता है तो चलिए हम एक एग्जांपल से समझते हैं अगर आप गूगल में मान कर चलिए लिखते हैं कि फेसबुक आप जैसे ही फेसबुक लिखेंगे उसकी एक रिक्वेस्ट जनरेट होगी और वह इंटरनेट के माध्यम से सर्वर के पास जाएगी सर्वर वहां पर देखेगा कि कहां फेसबुक है बाह फेसबुक का डाटा आपके सामने सो कर देगा और फेसबुक के बहुत सारे पेज जिनपर फेसबुक लिखा हुआ है वह आपको दिखाई देंगे यही सर्वर का काम होता है
सर्वर क्या होता है
सर्वर क्या है दोस्तों अगर हम हमारी बोलचाल की भाषा में सर्वर के बारे में बोले तो सर्वर वाह होता है जिसमें सबकुछ स्टोर रहता है जैसे किसी गोदाम में गेहूं बगैरा स्टोर होते हैं उसी प्रकार सर्वर में ऑनलाइन जो भी आपका डाटा वेबसाइट पर अपलोड करते हैं वाह सब सर्वर में स्टोर रहता है
सर्वर कितने प्रकार के होते हैं
दोस्तों सर्वर कई प्रकार के होते हैं कुछ सर्वर छोटे होते हैं तो कुछ बड़े होते हैं आप अपनी क्षमता के अनुसार सर्वर का इस्तेमाल कर सकते हैं अब चलिए जानते हैं कि सर्वर के प्रकार
1 Web Servers
Web Servers दोस्तों इंटरनेट पर जितनी भी वेबसाइट उपलब्ध हैं उन सभी के डाटा को वेब सर्वर में रखा जाता है दोस्तों वेब सर्वर वेब ब्राउज़र के द्वारा वेबपेजेस दिखाते हैं जब भी कोई यूजर गूगल पर कुछ भी सर्च करता है तो और एड्रेस डालता है तो वह वेब सर्वर के पास चली जाती है और वाह यूजर के सामने बायोडाटा पेश कर देता है
2 Email Server
Email Server वाह होते हैं जिनमें ईमेल के द्वारा मैसेज को भेजा तथा प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है दोस्तों इस सर्वर में भी आप यूजर के डाटा को स्टोर करके रख सकते हैं और इसमें स्पेस काफी ज्यादा होती है जिसमें मैसेज सेव कर सकते हैं
3 Identity Server
आइडेंटी सर्वर रजिस्टर्ड यूजर के लिए यह एक प्रकार की सुरक्षा प्रदान करते हैं
4 FTP Server
एफटीपी सर्वर दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा वेबमास्टर अपनी वेबसाइट में फाइल को अपलोड करने के लिए ftp का इस्तेमाल करते हैं इसके अलावा हम ftp फाइल के द्वारा अपनी वेबसाइट को अपने कंप्यूटर में भी डाउनलोड कर सकते हैं
Server kya hai और कैसे काम करता है? आर्टिकल कैसा लगा
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल Server kya hai में आपको बताया है कि सर्वर क्या होता है सर्वर कितने प्रकार के होते हैं और सर्वर का इस्तेमाल हम कैसे करते हैं सर्वर फेल क्यों होता है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके भी जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद thanks
HurryTimer: Invalid campaign ID.